छत्तीसगढ़ में घर खरीदना हुआ और आसान, मंत्री अकबर ने ऑनलाइन पंजीयन और ‘मोबाइल एप CGHB‘ का किया शुभारंभ | Buying a house in Chhattisgarh was easier, Minister Akbar launched online registration and 'Mobile App CGHB'

छत्तीसगढ़ में घर खरीदना हुआ और आसान, मंत्री अकबर ने ऑनलाइन पंजीयन और ‘मोबाइल एप CGHB‘ का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में घर खरीदना हुआ और आसान, मंत्री अकबर ने ऑनलाइन पंजीयन और ‘मोबाइल एप CGHB‘ का किया शुभारंभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 26, 2021/1:47 pm IST

रायपुर: आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ गृह निर्माण मण्डल की आवासीय योजना का ऑनलाइन पंजीयन तथा मण्डल के मोबाइल एप सीजीएचबी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने की।

Read More: Maharashtra Lockdown: 2 अप्रैल के बाद लगाया जा सकता है टोटल लॉकडाउन! कोरोना ब्लास्ट होने के बाद इस राज्य के उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात…

आवास मंत्री अकबर ने इसका शुभारंभ करते हुए बताया कि अब लोग घर बैठे अपने मोबाईल से या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से मण्डल के घर के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही योजना की संपूर्ण जानकारी के साथ अपना मनपसंद घर बुक करा सकते हैं। इसके ऑनलाइन होने से अब घर खरीदने के लिए व्यक्ति को मण्डल दफ्तर तक आने की जरूरत नही होगी। इसके साथ पंजीयन कराने हेतु समय की बाध्यता भी खत्म होगी। छत्तीसगढ गृह निर्माण मण्डल अपनी योजनाओं को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है इससे हितग्राही अपने मोबाईल, डेस्कटॉप, लेपटॉप तथा अन्य ऑनलाइन माध्यमों से मण्डल के भवन क्रय करने आवेदन कर सकते है साथ ही मण्डल के प्रोजेक्टस् की जानकारी भी ले सकते है।

Read More: शिक्षाकर्मी ने अपनी ही भतीजी को बाल खींच खींचकर पीटा, सामने आया वीडियो

इस अवसर पर छत्तीसगढ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने कहा कि आज मण्डल की आवासीय योजना का पंजीयन तथा मोबाइल एप सीजीएचबी का शुभारंभ किया गया है। योजना के ऑनलाइन होने से अब कभी भी कही से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मण्डल के मोबाइल एप सीजीएचबी से घर खरीदना और आसान हो गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में कोतापाल बीजापुर हेतु ऑनलाइन सिस्टम प्रारंभ किया गया है। भविष्य में मण्डल की अन्य योजनाओं में भी लागू किया जावेगा। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर नवीन आवासीय योजना कोतापाल बीजापुर को पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया गया है।

Read More: रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान, BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने घोषित किया नाम

इस प्रोजेक्ट को लोग ऑनलाइन देख सकते हैं तथा पसंद कर घर चयन कर फिर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन लॉटरी तो होगी ही एवं पंजीयन राशि भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एन.ओ.सी. और घर खरीदने के पश्चात् एकांउट लेजर भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ये सारी सुविधाऐं मण्डल के मोबाइल एप सीजीएचबी में भी उपलब्ध होगी जिसे आप अपने मोबाईल पे गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। कार्यक्रम में मण्डल आयुक्त अय्याज एफ. तंबोली, अपर आयुक्त एच.के. वर्मा, मुख्य संपदा अधिकारी पी.के. सोनवानी तथा मण्डल के आई.टी. एवं मार्केटिंग टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।

Read More: assam assembly election 2021 news : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा-स्वघोषित चाणक्य सुन लें, असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी