हंगामेदार रहेगा बजट सत्र, सत्ता पक्ष को घेरने भाजपा की पूरी तैयारी, विधायक दल की बैठक के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष कौशिक | Budget session will be ruckus, BJP's complete preparations to surround the ruling party, Leader of Opposition Kaushik said after Legislature Party meeting

हंगामेदार रहेगा बजट सत्र, सत्ता पक्ष को घेरने भाजपा की पूरी तैयारी, विधायक दल की बैठक के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष कौशिक

हंगामेदार रहेगा बजट सत्र, सत्ता पक्ष को घेरने भाजपा की पूरी तैयारी, विधायक दल की बैठक के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष कौशिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 14, 2021/10:18 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। बजट सत्र के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान विधानसभा में स्थगन और ध्यानाकर्षण के विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बैठक के संबंध में जानकारी दी।

Read More: ‘क्या यही है नया कश्मीर’.. नजरबंद होने के बाद उमर अब्दुल्ला का छलका दर्द

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बताया कि 22 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की बड़ी तैयारी की है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विपक्ष हंगामा करेगा। कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी है।

Read More: BJP जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक खत्म, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन ने किया समस्याओं पर मंथन

उन्होंने आगे बताया कि BJP ने प्रदेशभर में घटी आपराधिक घटनाओं की बना सूची रखी है। धान खरीदी से वंचित लोग का मुद्दा भी सत्र के दौरान महत्वपूर्ण रहेगा। समय कम है लेकिन मुद्दे कम नहीं होंगे। बजट में जीरो बजट की स्थिति आने वाली है, क्योंकि स्टेट केवल कर्ज के बोझ से दबा है और सारे विकास के काम बंद हैं।

Read More: BJP कार्यकर्ताओं ने कैफे में की तोड़फोड़, पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा हुक्का लाउंज में मिल रहा लव जेहाद को बढ़ावा, बच्चे हो रहे नशे के शिकार

बता दें कि बैठक प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे।

Read More: बीजेपी की नकल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस : विश्वास सारंग, कहा- कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण दे सकती है