बजट ब्रह्मास्त्र! राज्य की तरक्की के लिए भूपेश सरकार के बजट की क्या अहमियत है? | Budget Brahmastra! What is the significance of Bhupesh government's budget for the progress of the state?

बजट ब्रह्मास्त्र! राज्य की तरक्की के लिए भूपेश सरकार के बजट की क्या अहमियत है?

बजट ब्रह्मास्त्र! राज्य की तरक्की के लिए भूपेश सरकार के बजट की क्या अहमियत है?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 1, 2021 5:28 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर 97 हजार 106 करोड़ रुपए का राज्य का बजट पेश किया। भूपेश सरकार के तीसरे बजट का फोकस गांव, गरीब, मजूदर और किसान पर रहा। बजट में मछली पालन को कृषि का दर्जा देने और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क और सी-मार्ट स्टोर स्थापित करने जैसी घोषणाएं की गई। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कई प्रावधान किए गए है। विपक्ष ने बजट को निराशा जनक और छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाने वाला बताया है, तो कैसा रहा भूपेश सरकार का नया बजट? राज्य की तरक्की के लिए इस बजट की क्या अहमियत है?

Read More: बदला जाएगा प्री बोर्ड का टाइम टेबल, एकलव्य कन्या आवासीय छात्रावास अधीक्षिका और 5 छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव

तस्वीर विधानसभा की है, जहां सीएम भूपेश बघेल जूट के बैग बजट के दस्तावेज लेकर आए और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम वाले बजट को विधानसभा में रखा।

Read More: अब ट्रांसजेंडर्स पहनेंगे खाकी, आरक्षक भर्ती परीक्षा में तृतीय लिंग समुदाय के 13 उम्मीदवारों का हुआ चयन

आइए आपको बताते है बजट की मुख्य बातें…
– ग्रामीण भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के लिए नई न्याय योजना शुरू की जाएगी
– राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है…
– गोधन न्याय योजना के लिए 175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है…
– बजट में मछली पालन को कृषि का दर्जा देने की घोषणा की गई है…
– शहरी स्वच्छता में काम कर रहे कर्मचारियों का मानदेय 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया गया…
– ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की गई…
– बजट में कृषि मार्ट स्थापित किए जाने का प्रावधान है… जहां पर कृषि उपकरणों और कृषि उत्पादों की बिक्री होगी…
– भोपाल की तर्ज पर नवा रायपुर में भारत भवन बनाया जाएगा
– श्री राम वनगमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है
– स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत 119 नए स्कूल खोले जाएंगे…
– नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के एक बोर्डिंग स्कूल की स्थापना होगी…
– 7 नए कॉलेज और 3 गर्ल्स कॉलेज की स्थापना होगी
– 12 नए रेलवे ओवर ब्रिज, 151 नए पुल, 585 सड़क बनेगी, इसके लिए 504 करोड़ रुपए का प्रावधान किया
– रायपुर के पंडरी में 350 करोड़ की लागत से जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना होगी
– कोरिया जिले में एक हवाई पट्टी बनेगी
– राज्य में 11 नई तहसील बनाई जाएगी
– बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर टाइगर्स नाम से विशेष पुलिस बल का गठन होगा
– पत्रकारों को दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 256 नए संक्रमितों की पुष्टि

सत्ता पक्ष ने बजट को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ और राज्य के विकास और उन्नति का बजट बताया है। विपक्ष ने इस बजट को निराशाजनक और पिछली बार से छोटा बताया है। विपक्ष ने कहा कि इस बजट से विकास की गति और धीमी होगी। ये बजट छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाने वाला बजट है।

Read More: भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी दो​षी साबित, जेल में गुजारेंगे एक साल

विधानसभा में अब मंगलवार और बुधवार को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। जाहिर है विपक्ष बजट पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने इन पंक्तियों से अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

Read More: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए पुलिस ने जारी की एडवायजरी, A.B.C.D. वर्ग में होगी पार्किंग व्यवस्था