रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, बंटवारा के लिए मांगी थी इतनी रकम | Bribery Patwari arrested An amount of 5 thousand was sought for partition

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, बंटवारा के लिए मांगी थी इतनी रकम

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, बंटवारा के लिए मांगी थी इतनी रकम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: December 12, 2019 10:39 am IST

नीमच। उज्जैन लोकायुक्त ने जावद के दड़ोली पंचायत में पटवारी को 3 हजार रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर, जम्मू से 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन के बाद अब यूनिफॉ…

पटवारी प्रकाश जैन ने फरियादी किसान से मुआवजे और बंटवारे के नाम पर 5 हजार रु की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें- असम के लोगों से पीएम मोदी की अपील, कहा- कोई भी आपके अधिकारों और सुं…

लोकायुक्त ने जांच उपरांत किसान सही पाए जाने पर रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ जाल बुना था। तय समय के मुताबिक जैसे ही पटवारी ने किसान से रिश्वत के 3 हजार रु लिए,लोकायुक्त ने उसे धरदबोचा। आरोपी पटवारी के खिलाफ नियमानुासर कार्रवाई की जा रही है।

 
Flowers