नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया क्वारंटाइन | Bought a new bicycle and traveled 500 km in four days Quarantine was done for the youth who reached the village

नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया क्वारंटाइन

नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया क्वारंटाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 12:08 pm IST

केशकाल। देश भर में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सैकड़ों लोग अन्य रोजी-रोजगार के चलते अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ निवासी अपने घर आने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर से 8 युवकों के साइकिल के माध्यम से कोंडागांव जिले ग्राम विश्रामपुरी पहुंचने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें- रमजान के दौरान मस्जिदों में नहीं होगी नमाज, लॉकडाउन का कड़ाई से पाल…

केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आमाडीही व आस-पास के गांव के 8 युवक महाराष्ट्र के नागपुर जिले के मोदा में काम करने गए हुए थे, जो कि 4 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय कर दिनांक 17 अप्रैल को रायपुर पहुंचे। इस दौरान युवकों ने नागपुर बॉर्डर सहित कई जिलों को पार किया। युवक छत्तीसगढ़ के विश्रामपुरीतक आ पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 20 अप्रैल से लोगों को मिलेंगी कई तरह की छूट, इन चीजों के…

ग्राम सचिव के द्वारा युवकों के गांव में आने की जानकारी विश्रामपुरी तहसीलदार एचआ नायक को दी गई व सभी 8 युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लाया गया । युवकों को प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें प्राथमिक शाला प्लाटपारा में 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन के लिए रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी युवकों के घर वालों को युवकों से किसी भी प्रकार का सम्पर्क करने के लिए मना किया गया है तथा आइसोलेशन के नियमों का पालन करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन पर राजधानी में सख्ती जारी, पुलिस ने 70 मामलों में की कार्रव…

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए तहसीलदार के नेतृत्व में जनपद सीईओ अशोक ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ध्रुव, थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, तथा ग्राम सरपंच व सचिव के उपस्थिति में सभी युवकों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। क्वारंटाइन युवकों की निगरानी व उनकी देखरेख के लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई है, जिसमें उनके खाने-पीने से लेकर अन्य आवश्यक गतिविधियों का ध्यान रखा जा रहा है।