शादी समारोह में खूनी संघर्ष, आपस में भिड़े पिता-पुत्र और दामाद, धारदार हथियार से हुए हमले में कई लोग गंभीर घायल | Bloody conflict in marriage ceremony, father-son and son-in-law clash, many people seriously injured in attack

शादी समारोह में खूनी संघर्ष, आपस में भिड़े पिता-पुत्र और दामाद, धारदार हथियार से हुए हमले में कई लोग गंभीर घायल

शादी समारोह में खूनी संघर्ष, आपस में भिड़े पिता-पुत्र और दामाद, धारदार हथियार से हुए हमले में कई लोग गंभीर घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 1:09 pm IST

रतलाम। रतलाम के नया पुरा क्षेत्र में एक परिवार की महिला को अपनी ननद से अपनी चाँदी की ज्वेलरी मांगनी महंगी पड़ गई । जिसके चलते उसके पति ने जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई का मामला इतना बढ़ गया कि बचाने आये बेटे औऱ दामाद पर पीड़ित महिला के पति गब्बू के साथियों ने धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला कर दिया ।

ये भी पढ़ें: दहेज के लिए प्यार की बलि, प्रेमी ने भरी पंचायत में किया निकाह से इंकार, तो प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी

हमले में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है । पुलिस के अनुसार आरोपियों ने हमले की पहले से ही तैयारी की थी। 

ये भी पढ़ें: समय से पहले विधानसभा के बजट सत्र का समापन, CM ने कह…

फिलहाल पुलिस ने इलाके में लगे सी.सी.टीवी. के दो डी.वी.आर .जप्त किये हैं, जिसमें हथियार सप्लाई करने वाले लोगों के अहम सुराग लगे हैं । माणक चौक थाने की पुलिस ने विवाद में शामिल कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है व पूरे मामले कि जाँच कर रही है ।

ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 500 का नोट देकर …

 

 
Flowers