ब्लैक फंगस : छत्तीसगढ़ के हर जिले में उपलब्ध रहेगी हर जरूरी दवा, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर व्यापक तैयारियां | Black fungus: every essential medicine will be available in every district of Chhattisgarh Comprehensive preparations on the instructions of CM Bhupesh Baghel

ब्लैक फंगस : छत्तीसगढ़ के हर जिले में उपलब्ध रहेगी हर जरूरी दवा, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर व्यापक तैयारियां

ब्लैक फंगस : छत्तीसगढ़ के हर जिले में उपलब्ध रहेगी हर जरूरी दवा, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर व्यापक तैयारियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 14, 2021/4:25 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में ब्लैक फंगस के खतरों से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक हर जरूरी दवा प्रदेश के हर जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें- नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित, शिक्षा मंडल

गौरतलब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ब्लैक फंगस के संक्रमण होने की जानकारी को गंभीरता से लेते हुए इसके रोकथाम के लिए लगने वाली आवश्यक दवाएं पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरसिन-बी औषधियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हर जिले में सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके है। जिसके परिपालन छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक द्वारा सभी जिलों में पदस्थ औषधि निरीक्षकों के माध्यम से सभी जिलों में औषधि पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरेसिन-बी (समस्त डोसेज फाॅर्म, टेबलेट, सीरप, इंजेक्शन एवं लाइपोसोमल इंजेक्शन) की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दुर्ग जिले में भी बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, लेकिन मिल सकती है अतिरिक्त

खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक द्वारा औषधि निरीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया है, कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र के भीतर समस्त होलसेलर, स्टॉकिस्ट, सीएंडएफ से उक्त औषधियों की वर्तमान में उपलब्ध मात्रा की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करें और अपने क्षेत्र के सभी औषधि प्रतिष्ठानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करें।

ये भी पढ़ें-
इस तारीख तक छत्तीसगढ़ में हो सकती है मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने जारी