भाजपा ने शुरू किया #MainBhiShivraj कैंपेन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से किया 24 घंटे के भीतर डीपी बदलने का निवेदन | BJP Starts MainBhiShivraj Campaign on social Media

भाजपा ने शुरू किया #MainBhiShivraj कैंपेन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से किया 24 घंटे के भीतर डीपी बदलने का निवेदन

भाजपा ने शुरू किया #MainBhiShivraj कैंपेन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से किया 24 घंटे के भीतर डीपी बदलने का निवेदन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: October 13, 2020 10:17 am IST

भोपाल: उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को साधने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा ने सोशल मीडिया पर #MainBhiShivraj कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से 24 घंटे के भीतर अपनी डीपी पर शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगाने का निवेदन किया है।

Read More: राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय बोली- छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था के मामले में फेल, मोदी सरकार ने बनाए हैं कई गाइडलाइन

वहीं दूसरी ओर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। चुनावी सभाओं के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार सीएम शिवराज और भाजपा नेताओं पर हमला कर रहे हैं। आज भी बमौरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा हे कि पूर्व सीएम ने बयान दिया कि बमौरी अब सही मायने में आजाद हुआ है। पिछले लोकसभा में सिंधिया को हराकर संदेश दिया कि हम गुलाम नहीं हैं। बमौरी महाराजा का क्षेत्र रहा है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि बमौरी में एक कॉलेज नहीं है जबकि वो कितने स्कूल कॉलेज चलाते हैं।

Read More: कृषि कानून का विरोध: छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने सांसद सुनील सोनी का किया घेराव, आंदोलन की चेतावनी दी

पीसीसी चीफ ने आगे कहा है कि बमौरी की जनता बिकाऊ नहीं है। देश में लोग कहते हैं MP की राजनीति बिकाऊ है। सौदेबाजी कर देश भर में MP को बदनाम कर दिया है। पूर्व सीएम ने आगे बयान दिया कि 2018 में शिवराज सरकार को जनता ने घर बैठा दिया था। मध्यप्रदेश को शिवराज सरकार ने 15 साल में भ्रष्टाचार में नंबर 1, महिला अत्याचार में नंबर 1 दिया था।

Read More: जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बंद रखा जाए स्कूल, मध्यप्रदेश पालक महासंघ ने CM शिवराज को लिखा पत्र

पूर्व सीएम के मुताबिक ‘शिवराज सिंह मुंबई चले जाएं, वे शाहरुख, सलमान को भी पीछे छोड़ देंगे। 1 करोड़ की घोषणाएं कर दी शिवराज ने, आज का मतदाता सब समझता है। ये मत सोचिएगा शिवराज जी की मतदाता बहक जाएगा, आज सब समझदार हैं।

Read More: बीजेपी के डिजिटल अभियान से गायब हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडियो रथ में नहीं लगा फोटो

 
Flowers