भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां और तेज होते जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी पार्टियों में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच आज कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है।
Read More News: उपचुनाव में सीएम सहित केंद्रीय मंत्रियों ने झोंकी ताकत, आज कई सभाओं का आयोजन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई दी। इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस के वचन पत्र पर बयान दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि 15 महीनों में इन्होंने कुछ नहीं किया। मध्यप्रदेश की जनता जागरुक है,उन्होंने 15 महीने के काम को देखा है। इन्हें सप्लीमेंट्री वचन पत्र लाना पड़ा। वचन पत्र में प्रदेशवासियों के लिए घोषणा कम और हमें कोसना ज्यादा।
Read More News: आगामी त्योहारों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा, 17 से 22 अक्टूबर के बीच होंगी शुरु
बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव के मद्देनजर वचन पत्र जारी किया हैं। कांग्रेस ने 52 वादे किए है। वहीं बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि इन्होंने सौदेबाजी कर सरकार बनाई है। कांग्रेस के नए वचन पत्र में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी के साथ कमलनाथ की फोटो है।
Read More News: लगातार बारिश से नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन ठप्प, साप्ताहिक बाजार में नहीं पहुंच पाए व्यापारी