झाबुआ उपचुनाव : बीजेपी ने युवा प्रत्याशी पर खेला दांव, प्रदेशाध्यक्ष ने बताई वजह | BJP played bet on young candidate State president explained the reason

झाबुआ उपचुनाव : बीजेपी ने युवा प्रत्याशी पर खेला दांव, प्रदेशाध्यक्ष ने बताई वजह

झाबुआ उपचुनाव : बीजेपी ने युवा प्रत्याशी पर खेला दांव, प्रदेशाध्यक्ष ने बताई वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: September 29, 2019 10:12 am IST

भोपाल । झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने प्रस्तावित तीन नामों के पैनल से कांतिलाल भूरिया के मुकाबले युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया को मैदान में उतारा है। बता दें कि प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया और पूर्व विधायक शांतिलाल बिलावल का नाम टिकट की रेस में शामिल था।

ये भी पढ़ें- विदेश दौरे से लौटे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- विधायक साथियों को भी जाना…

झाबुआ के उपचुनाव में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के नाम के ऐलान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान सामने आया है। राकेश सिंह ने कहा कि  केंद्रीय नेतृत्व ने झाबुआ की जनता की मांग पर युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। भानु भूरिया भविष्य के कद्दावर नेता हैं।

ये भी पढ़ें- खड़े ट्रक में घुसी स्कार्पियो कार, आरक्षक समेत 3 की मौत

बता दें कि प्रत्याशी नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

 
Flowers