विधायकों के बागी होने के बाद भाजपा ने बुलाई पदाधिकारियों की बैठक, केंद्रीय स्तर के नेता भी होंगे शामिल | BJP Organised meeting after Rebel two MLA

विधायकों के बागी होने के बाद भाजपा ने बुलाई पदाधिकारियों की बैठक, केंद्रीय स्तर के नेता भी होंगे शामिल

विधायकों के बागी होने के बाद भाजपा ने बुलाई पदाधिकारियों की बैठक, केंद्रीय स्तर के नेता भी होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 26, 2019/2:08 pm IST

भोपाल: भाजपा विधायकों द्वारा सीएम कमलनाथ के पक्ष में वोटिंग करने के बाद भाजपा प्रबंधन में खलबली मची हुई है। इसी के चलते भाजपा ने 1 अगस्त को पदाधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में केंद्रीय पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

Read More: शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की इस बड़ी बैठक में विधायकों के बागी होने को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही मध्यप्रदेश भाजपा में चल रहे घटनाक्रम को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा,शिवराज सिंह चौहान समेत राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।

Read More: मोदी सरकार 2.0 के 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड, 2022 तक मिलेगी कई सुविधाएं, सरकार ने रखा ये लक्ष्य

गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट में फेल होने के और दो विधायकों के पाला बदलने के बाद बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के घर आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में फ्लोर मैनेजमेंट फेल होने को लेकर समीक्षा की गई थी।

Read More: 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकार की मुहर, बढ़े हुए वेतन के साथ मिलेगा एरियर

बैठक में 20 से ज्यादा विधायक शामिल हुए थे। शिवराज के आवास पर बुलाई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहे। बैठक में फ्लोर टेस्ट में नाकाम रहने के कारणों पर मंथन किया गया था। फ्लोर टेस्ट के दौरान दो विधायकों के पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर कांग्रेस को समर्थन देने पर भी गहन विचार विमर्श किया गया था।

Read More: दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड का मास्टर माइंड नक्सली दीपक गिरफ्तार, संतरी की कनपटी पर गन रख हुए थे फरार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Hj3thnrNZFY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>