अब नेताजी का बर्थडे है तो क्या मास्क और क्या सोशल डिस्टेंस...भाजपा विधायक ने तलवार से काटा केक | BJP MLA shailendra jain cut cake with sword on birthday

अब नेताजी का बर्थडे है तो क्या मास्क और क्या सोशल डिस्टेंस…भाजपा विधायक ने तलवार से काटा केक

अब नेताजी का बर्थडे है तो क्या मास्क और क्या सोशल डिस्टेंस...भाजपा विधायक ने तलवार से काटा केक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 16, 2021 5:57 pm IST

सागर: संभावित तीसरी लहर की आहट के बीच आम जनता और सरकार टेंशन में है लेकिन लोकप्रियता की चाहत में माननीय ही तीसरी लहर को न्योता दे रहे हैं। सागर में बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन के जन्मदिन पर कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ाया गया। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर के गेट पर विधायक ने समर्थकों के साथ तलवार से केक काटा। जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जो लोगों की सुविधा नहीं संकट का कारण बन गया।

Read More: UK के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंधों पर आयोजित सेमिनार में शामिल हुए CGCII के अध्यक्ष और बजरंग पॉवर के डायरेक्टर संदीप गोयल, कही ये बात

मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी भी इस जश्न का हिस्सा बन गए। मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं था। BMC प्रबंधन की अनदेखी के चलते दूर-दराज से इलाज कराने आए मरीज घंटो परेशान होते रहे। मेन गेट पर विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा था। जमकर नारे लगाए जा रहे थे। न कोई मास्क न कोई सोशल डिस्टेंस, जबकि प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले हर तरह के आयोजन पर रोक लगा रखी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 4000 से नीचे आया एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, आज दुर्ग जिले में बढ़ी नए संक्रमितों की संख्या

 
Flowers