डिंडौरी: बीजेपी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे द्वारा एडीएम को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान नेताजी आपा खो बैठे और कलेक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं धुर्वे ने स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री ओमकार मरकाम को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें कमीशनखोर बता दिया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला पंचायत और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों को दी गई परफार्मेंस ग्रांट की राशि पर रोक लगा दी गई है। जइसके कारण जनप्रतिनिधि काफी परेशान हैं। जनप्रतिनिधि परफार्मेंस ग्रांट की राशि मिलने की उम्मीद में अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर चुके हैं और आबंटन पर अचानक रोक लगाए जाने से वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सख्त लहजे में चेतावनी दी है और एक सप्ताह के अंदर राशि पर लगी रोक नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u3a6WqLI2vM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>