BJP नेता 4 साल तक युवती से करता रहा Rape, शादी की आई बात तो बोला- अश्लील तस्वीरें कर दूंगा वायरल | BJP Leader Attempt Rape to girls science 4 year

BJP नेता 4 साल तक युवती से करता रहा Rape, शादी की आई बात तो बोला- अश्लील तस्वीरें कर दूंगा वायरल

BJP नेता 4 साल तक युवती से करता रहा Rape, शादी की आई बात तो बोला- अश्लील तस्वीरें कर दूंगा वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 2, 2019 3:06 pm IST

अंबिकापुर: जिले के भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि मुझे शादी का झांसा देकर आरोपी मुझसे पिछले 4 साल से अपनी हवस पूरी कर रहा था। बाद में मैने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुझे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। अंतत: परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More: नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के खिलाफ राहुल गांधी को शिकायती पत्र, जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल

दरअसल महिला ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य पीयूष त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि पीयूष से उसकी मुलाकात एक कार्यकर्ता के रूप में हुई थी। इसके बाद 30 जुलाई 2015 को उसे प्यार का इजहार किया। दोनों में प्यार बढ़ते गया और पीयूष का पीड़िता के घर आना-जाना भी शुरू हो गया। इसी दौरान एक दिन युवती को घर पर अकेली पाकर पीयूष ने शादी का झांसा देकर उससे अपनी हवस पूरी कर ली। इसके बाद से पीयूष लगातार 4 साल तक अपनी हवस पूरी करता रहा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- देश की अर्थव्यवस्था में जैन समाज का बड़ा योगदान

पीड़िता ने आगे बताया कि जब पीयूष को शादी के लिए कहन लगी तो वह मुकर गया और धमकी देते हुए कहा कि तुमहारी कुछ अश्लील फोटो मेरे पास हैं। अगर फिर शादी का नाम लिया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

 
Flowers