राज्यपाल से मिले BJP प्रतिनिधि मंडल, सांसद सुनील सोनी ने कहा- हम आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहे हैं.. सामने आकर बताए क्या व्यवस्था कर रहे हैं | BJP delegation meeting with the Governor, MP Sunil Soni said- We are not making allegations-counter-charges.

राज्यपाल से मिले BJP प्रतिनिधि मंडल, सांसद सुनील सोनी ने कहा- हम आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहे हैं.. सामने आकर बताए क्या व्यवस्था कर रहे हैं

राज्यपाल से मिले BJP प्रतिनिधि मंडल, सांसद सुनील सोनी ने कहा- हम आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहे हैं.. सामने आकर बताए क्या व्यवस्था कर रहे हैं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 13, 2021/9:43 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के मुद्दे को लेकर आज बीजेपी प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सरकार नाम की चीज नहीं है संवेदना नाम की चीज नहीं है। छत्तीसगढ़ सड़क पर आ गया,लोग मर रहे हैं।

Read More News: प्रदेश के इस जिले में 15 अप्रैल से लागू होगा 7 दिनों का कोरोना कर्फ्यू, क्राइसेज मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बड़ा फैसला

सांसद सोनी ने आगे कहा कि हम आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहे हैं। CM सामने कर बताएं,वह क्या व्यवस्था कर रहें हैं। शराब पर सेस को लेकर भी सांसद सोनी ने बयान दिया। कहा कि शराब पर सेस का पैसा 400 करोड़ है। वह पैसा इसी दिन के लिए लिया था। आज खर्च नहीं करेंगे तो कब करेंगे।

Read More News: मध्यप्रदेश में 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, जानिए अब कब होंगे एग्जाम 

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मांगा हिसाब

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी सरकार के खिलाफ बयान दिया है। चंद्राकर ने सरकार से कोरोना सेस के नाम पर जमा राशि का हिसाब मांगा है। कहा कि सरकार 500 करोड़ जमा राशि का हिसाब दें। जमा पैसे को कहीं दूसरी जगह खर्च नहीं कर सकती सरकार। सरकार बताएं सेस का कितना पैसा है, और कहां खर्च करेंगे।

Read More News: निर्वाचन आयोग ने ममता को प्रचार से रोकने का निर्णय भाजपा के कहने पर लिया: शिवसेना प्रवक्ता का बड़ा आरोप