रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरिय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। राजनीति दलों ने चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। संकल्प पत्र दोपहर में जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि भाजपा ने संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं, विकास,और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं का समावेश किया है। संकल्प पत्र तैयार करने से पहले भाजपा ने प्रदेश के हर जिले से कार्यकर्ताओं से सुझाच मंगवाए थे और इसी के आधार पर ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है।
संकल्प पत्र पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संकल्प पत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में जारी किया जाएगा।
जीत का दावा
ज्ञात हो कि बीते दिनों भाजपा नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में बहुमत से जीत का दावा किया था। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि संकल्प पत्र दो से तीन दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।