30 मई से व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में कई छूट का ऐलान | Big relief to traders from 30 May Many discounts announced in lockdown

30 मई से व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में कई छूट का ऐलान

30 मई से व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में कई छूट का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 29, 2020 3:22 pm IST

उज्जैन । लॉकडाउन को लेकर उज्जैन को बड़ी  रियायत मिली है।  30 मई शनिवार से खाद बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर, कंस्ट्रक्शन एवं हार्डवेयर की  दुकानें खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  दुकान खुलने का समय होगा तय किया गया है, दुकानें सुबह 11:00 से 5:00 तक खोली जा सकेंगी। वहीं जिले में बगैर पास से आने जाने की  अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में अतिरिक्त रिव्यू और स्थानीय अंपायर रखने का सुझाव, …

लॉकडाउन खोलने को लेकर उज्जैन के सर्किट हाउस पर आपदा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक में जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विचार-विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए ।

ये भी पढ़ें- आफरीदी को पड़ी लताड़ तो दिया जवाब, हरभजन और युवराज को मेरे खिलाफ बय…

 30 मई शनिवार से शहर में खाद बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर , कंस्ट्रक्शन और हार्डवेयर की दुकानें खोली जाएगी । दुकान खुलने का समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा इस प्रकार इन 6 घंटों में वह सभी लोग बगैर पास से आ जा सकते हैं जिन्हें इन दुकानों से संबंधित काम होगा। हालांकि लॉक डाउन फेस 5 के लिए बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया। लॉक डाउन फेस 5 के लिए गृह मंत्रालय और राज्य शासन से दिशा-निर्देश आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

 
Flowers