रायपुर। कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच आज राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने BPL और एपीएल परिवारों को अगले दो महीने का राशन एडवांस में देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने आदेश जारी किया है।
Read More News: फिर टली विधायक दल की बैठक, कार्यवाहक सीएम
जारी आदेश के अनुसार BPL और एपीएल परिवार वालों राशन केंद्रों से एक साथ दो महीने का राशन ले सकेंगे। राशन के अलावा शक्कर और नमक को भी एडवांस में सरकारी राशन केंद्रों से दिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन की स्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को बड़ी राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।
Read More News: चीन नहीं इस देश ने दिया दुनिया को कोरोना वायरस ! प्रसि
31 मार्च तक लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है।
हालांकि सभी जगह जरूरी सुविधाओं और आवश्यक वस्तुओं की दुकाने चालू रखने के निर्देश हैं। वहीं कल की तरह आज भी शहर के प्रमुख मार्केट बन्द हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं जिन जगहों में दुकानें खुली हुई नजर आ रही है। पुलिस लोगों को समझाइश देकर घर भेज रही है। ऑटो भी बन्द कराए जा रहे हैं।
Read More News: कोरोना संक्रमण से लड़ने मस्जिदों के लिए एडवा
Follow us on your favorite platform: