बड़ा फैसला : कोरोना पीड़ितों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज ! गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को दी नसीहत, जूडा ने वापस ली हड़ताल | Big decision: Corona victims will be given free treatment in private hospitals Home minister gave advice to former CM Juda withdrew strike

बड़ा फैसला : कोरोना पीड़ितों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज ! गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को दी नसीहत, जूडा ने वापस ली हड़ताल

बड़ा फैसला : कोरोना पीड़ितों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज ! गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को दी नसीहत, जूडा ने वापस ली हड़ताल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 6, 2021 3:24 pm IST

भोपाल।  CM शिवराज सिंह चौहान ने ली कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली है। कोरोना के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू किए जाने पर फैसला हुआ है। बैठक में तय किया गया है कि आयुष्मान योजना के जरिए निजी अस्पतालों को विशेष पैकेज दिया जाएगा । निजी अस्पतालों को कोविड इलाज़ के लिए अनुबंधित किया जाएगा । कुछ बड़े अस्पतालों को छोड़कर सरकार निजी अस्पतालों को अनुबंधित करेगी।

Read More News: बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि कोरोना पीड़ितों का प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के गरीबों का इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त में कराएगी। आयुष्मान भारत योजना के सहयोग से ये इलाज कराया जाएगा। प्रदेश के 579 निजी अस्पतालों में अब गरीब निशुल्क इलाज करा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताय..

वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व CM कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय बनें, हमेशा आलोचना करने की बजाय
समाज में सकारात्मकता भी फैलाएं । विपक्षी होने के नाते कमियां बताना आपका फर्ज है । कोरोना एमपी की नहीं विश्व की बीमारी है। आज मिल कर काम करने का समय है।

Read More News: कभी राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाले 92 साल की बल्दीबाई ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटी घर, CM भूपेश

वहीं जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी प्रस्तावित हड़तालवापस ले ली है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से जूडा ने मुलाकात के बाद अपनी नियमित सेवाएं देते रहने का ऐलान किया है। जूडा ने सरकार से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली है। बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स कल से हड़ताल पर जाने वाले थे ।

 

 
Flowers