भूपेश ने अपने ट्विटर पर से हटाया ‘छोटा आदमी’, जानिए क्या है माजरा | Bhupesh removed chhota aadmi word on his Twitter

भूपेश ने अपने ट्विटर पर से हटाया ‘छोटा आदमी’, जानिए क्या है माजरा

भूपेश ने अपने ट्विटर पर से हटाया ‘छोटा आदमी’, जानिए क्या है माजरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 24, 2019 1:33 pm IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर पर लिखा हुआ छोटा आदमी शब्द हटा लिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यत्री डॉ रमन सिंह ने गुरुवार चुनाव नतीजे आने के  बाद अपने ट्वीटर से चौकीदार शब्द हटाया था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जब ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था तो उसके जवाब में बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरु किया था। इसके तहत पीएम मोदी से लेकर पूर्व सीएम और पार्टी के देशभर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया था।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक इस बार लगातार दो दिन, जानिए क्यों 

वहीं इसी वर्ष अप्रैल माह मेन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के एक बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे छोटा आदमी लिखा था। इसी तरह अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे छोटा आदमी लिख लिया था। गुरुवार को चुनाव नतीजे आने के बाद पीएम मोदी समेत सभी बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया।

 
Flowers