रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में भूपेश कैबिनेट ने प्रदेश के हित में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाया। कैबिनेट में सरकार के मंत्रियों ने राज्योत्सव 2019 सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा कर कई बड़े फैसले लिए गए।
बैठक में राज्य में पुलिस महानिदेशक स्तर के 3 अतिरिक्त पदों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सहमति नहीं दिए जाने के फलस्वरूप भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को महानिदेशक वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश दिनांक 6.10.2018 को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
इस फैसले के अनुसार सरकार ने प्रदेश के तीन डीजी आर के विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का डिमोशन किया गया है। सरकार के ये अधिकारी अब एडीजी बनकर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने पर प्रदेश सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। आचार संहिता वाले दिनों में भाजपा सरकार ने तीनों अधिकारियों प्रमोशन किया था।