सीएम भूपेश बघेल कल स्वामी आत्मानंद जयंती सहित इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे

सीएम भूपेश बघेल कल स्वामी आत्मानंद जयंती सहित इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से विभिन्न कार्यक्रमों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगेे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित स्वामी आत्मानंद जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 1 बजे सरगुजा जिले के अंतर्गत विकास तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

Read More: ‘नोट’, वोट और सियासत! मध्यप्रदेश के उपचुनाव की दंगल में मंत्री बिसाहूलाल के Video पर बवाल!, देखिए

मुख्यमंत्री बघेल शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक विवेकानंद विद्यापीठ कोटा रायपुर द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद स्मृति राष्ट्रीय वेबीनार कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद शाम 6.30 बजे से 7.15 बजे तक नरवा विकास योजना 2020-21 का शुभारंभ करेंगे और 7.15 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात 7.30 बजे से 7.45 बजे तक मोर बिजली एप्प का भी शुभारंभ करेंगे।

Read More: कृषि कानून को लेकर 10 अक्टूबर को कांग्रेस का ‘वर्चुअल किसान सम्मेलन’, सीएम भूपेश बघेल किसानों को करेंगे संबोधित