भौंरे पर नेती लपेटकर हवा में दिया उछाल, हथेली में चलता रहा लट्टू, कार्यक्रम में स्वीकार की बघेल ने चुनौती | Bhupesh Baghel accepted the challenge in the program

भौंरे पर नेती लपेटकर हवा में दिया उछाल, हथेली में चलता रहा लट्टू, कार्यक्रम में स्वीकार की बघेल ने चुनौती

भौंरे पर नेती लपेटकर हवा में दिया उछाल, हथेली में चलता रहा लट्टू, कार्यक्रम में स्वीकार की बघेल ने चुनौती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: January 12, 2020 9:16 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपने देसी अंदाज की झलक दिखाई है। एक निजी कार्यक्रम में राज्य सरकार के काम-काज, सरकार के विजन और राष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार-विमर्श के दौरान उनसे आग्रह किया गया कि वे भौंरा चलाकर दिखा सकते हैं।

पढ़ें- ‘हम नक्सली क्षेत्रों में लोगों को हल पकड़ा रहे हैं, रोजगार से जोड़ रहे हैं, नहीं तो वे बंदूक पकडे़ंगे’

भौंरा देते ही बघेल ने बात-चीत के दौरान भौंरें पर डोरी लपेटी और मंच पर ही बड़ी आसानी से भौंरा चलाकर दिखाया, उन्होंने भौंरे को अपनी हथेली पर लेकर नचाया।

पढ़ें –युवा महोत्सव: राज्यपाल ने कहा ऐसे आयोजनों से युवाओं…

 पलभर में जमींदोज हो गई 18 मंजिला इमारत

 
Flowers