महिलाओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरुक, थीम कार्यक्रम के जरिए समझाया जा रहा वोटिंग का महत्व | Being aware of women being voted to vote, The importance of voting being explained through the theme program

महिलाओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरुक, थीम कार्यक्रम के जरिए समझाया जा रहा वोटिंग का महत्व

महिलाओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरुक, थीम कार्यक्रम के जरिए समझाया जा रहा वोटिंग का महत्व

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : March 20, 2019/9:58 am IST

इंदौर। जिला निर्वाचन विभाग ने महिला मतदान के प्रतिशत के बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस बार इंदौर में ऑल वुमन स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदान कराया जाएगा। यानी निर्वाचन विभाग का पूरा फोकस महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर रहेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में महिला मतदान 65 फीसदी रहा था। जिसे 70 फिसदी तक ले जाने का टारगेट रखा गया है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली में कांग्रेस की आज से तीन दिवसीय अहम बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख महिला मतदाता है। इनमें से ज्यादातर महिलाएं वोट डालने में रुची नहीं दिखाती है, हालांकि,विधानसभा चुनाव के दौरान शहर की बजाय ग्रामीण इलाके की महिलाओं ने सबसे ज्यादा मतदान किया था। लेकिन शहरी इलाके में यह संख्या बेहद कम रही थी। लिहाजा,इंदौर जिला निर्वाचन विभाग ने महिला मतदान की संख्या को बढ़ाने के लिए थीम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। । ये कार्यक्रम 2 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – धू-धू कर जलेगा आतंक का आका मसूद अजहर, तैयारी पूरी.. देखिए

मतदाता जागरुकता के लिए 1000 हजार सील का निर्माण भी किया गया है। जो कि विभिन्न विभागों और निजी व्यवसाय से जुड़े लोगों को दी जाएगी। इन सील में लिखा संदेश बिजली बिल,पानी के बिल और रेस्टोरेंट के बिल पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक चुनाव में हर बार हम नई थीम के साथ मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इस बार पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा।