रायपुर: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग खुद ही संक्रमण को न्योता दे रहे हैं। जी हां हॉट स्पॉट बन चुके भाठागांव के लोग कोरोना का साइकल तोड़ने में सरकार की मदद नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही यहां लोग कंटेंनमेंट की बैरिकेडिंग तोड़ देते हैं। वहीं, इलाके से आज महज 6 लोग ही अपनी जांच करवाने पहुंचे हैं। भाठागांव निवासियों की इस करतूत का वीडियो भी सामने आया है। जबकि पुलिस दावा कर रही है कि ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है।
Read More: तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की नहाते हुए तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बता दें कि इस इलाके में एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हुई थी, इस महिला का शव रात भर घर में रखा रहा, इस दौरान करीब सैकड़ों महिलाओं समेत 300 लोगों ने आकर पीड़ित के परिवार से मिले थे। मौत के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं अब मृत महिला के शव के संपर्क में आने वालों की लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। महिला और परिजनों के संपर्क में आए 250 से 300 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि इस इलाके से बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव मिल सकते हैं।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 6254 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4377 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1847 मरीजों का उपचार जारी है। बता राजधानी रायपुर की करें तो यहां आज 114 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही रायपुर में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है।