उज्जैन । आज धूमधाम से बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए हाथी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले । सोमवार को बाबा महाकाल की श्रावण मास की दूसरी सवारी रही। सवारी में गृह मंत्री बाला बच्चन और सज्जन वर्मा भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब, दर्शन के लिए पहुंच रहे आम जन…
जिस रूट से बाबा महाकाल की पालकी निकली उस पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रध्दालु सड़क की दोनों ओर जुटे थे । परंपरा के मुताबिक सबसे पहले कलेक्टर ने पूजन और अभिषेक किया। जिसके बाद बाबा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर बाबा की सवारी निकली । सोमवार को बाबा चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नजर आए।
ये भी पढ़ें- श्रावण मास का पहला सोमवार,महाकाल मंदिर में भक्तों का लगा तांता
इसके पहले महाकाल की सवारी में चलने वाली श्यामू हथनी का फिटनेस टेस्ट किया गया था। प्रशासन ने सुरक्षा के चलते हथनी का मेडिकल चेकअप कराया था। हथनी श्यामू चौथी बार महाकाल की सवारी में शामिल हुई।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hYHbCMqrSEM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>