बस्तर की आयशा को डिलीवुड मिस इंडिया स्पर्धा में दूसरा स्थान, 11 हजार प्रतिभागियों में बनी फर्स्ट रनर अप | Ayesha of Bastar gets second place in the dileevud mis indiya spardha First runner up made up of 11 thousand participants

बस्तर की आयशा को डिलीवुड मिस इंडिया स्पर्धा में दूसरा स्थान, 11 हजार प्रतिभागियों में बनी फर्स्ट रनर अप

बस्तर की आयशा को डिलीवुड मिस इंडिया स्पर्धा में दूसरा स्थान, 11 हजार प्रतिभागियों में बनी फर्स्ट रनर अप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: August 27, 2019 8:07 am IST

जगदलपुर । शहर की आयशा लॉरेंस ने डिलीवुड मिस इंडिया स्पर्धा में दूसरा स्थान पाकर बस्तर का नाम गौरवान्वित किया है वे अब अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य स्पर्धा की तैयारी में जुट गई हैं। आयशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया जिन्होंने सतत रूप से प्रोत्साहन देते हुए बस्तर जैसे छोटे इलाके से आयशा को तैयार कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का हौसला दिया ।

ये भी पढ़ें- सूनसान जगह में अकेला पाकर युवती से गैंगरेप, सभी आरोपी फरार, पीड़िता की शिकायत पर

आयशा ने बताया कि इस पूरी प्रतियोगिता में 11000 लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे थे और जनता की वोटिंग के जरिए यहां विजेता का चयन होना था।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने परमाणु हमले की दी धमकी, कश्मीर के लिए हर हद पार करेंगे, आखिरी सांस तक लड़ेंगे

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों से लोगों ने उन्हें वोट जमकर किया जिसका फायदा आयशा को मिला। इसके पहले भी आयशा कई प्रतियोगिताओं को जीत चुकी हैं। आयशा इसके अलावा कथक डांस मॉडलिंग में अपने कैरियर को आगे जारी रखना चाहती है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rFqVHstUMxg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers