चेकिंग के दौरान ऑटो से मिली तलवारें और हॉकी स्टिक, CAA-NRC के विरोध में किया गया है बंद का आह्वान | Auto swords and hockey sticks during check, call for shutdown in protest against CAA-NRC

चेकिंग के दौरान ऑटो से मिली तलवारें और हॉकी स्टिक, CAA-NRC के विरोध में किया गया है बंद का आह्वान

चेकिंग के दौरान ऑटो से मिली तलवारें और हॉकी स्टिक, CAA-NRC के विरोध में किया गया है बंद का आह्वान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: January 29, 2020 9:45 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में सीएए-एनआरसी के विरोध में बंद के आह्वान के दौरान हथियार बरामद किए गए हैं। एमपी नगर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऑटो से तलवारों के साथ हॉकी स्टीक बरामद की है।

पढ़ें- पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण पर रोक के बाद 400 से अधिक पदों पर नियुक्…

हथियार बरामद होने के बाद पुलिस हर वाहनों की कड़ाई से जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों पर भी पुलिस नजर बनाए रखी है। बता दें भोपाल में CAA और NRC के विरोध में बंद का आदह्वान किया है।

पढ़ें- चेकिंग के दौरान ऑटो से मिली तलवारें और हॉकी स्टिक, CAA-NRC के विरोध में किया गया है बंद का आह्वान

इसे देखते हुए पुलिस हर सेंसटिव एरिया में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रखी है। पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन से भी संवेदनशील इलाकों की निगरानी हो रही है।

पढ़ें- CAA का विरोध: बिना अनुमति निकाली रैली, पुलिस ने दर्ज किया धारा 144 …

देखिए वीडियो-

 
Flowers