कवर्धा। खाद्य विभाग और चिल्फी पुलिस ने धान के अवैध परिवहन का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट चिल्फी के पास धान से भरे ट्रक को जब्त किया है। वहीं पूछताछ में पता चला कि ट्रक जबलपुर से दुर्ग जा रहा था।
Read More News: तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला
खाद्य विभाग की टीम ने ट्रक से 252 क्वींटल धान जब्त किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर खाद्य विभाग के अफसरों ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं धान के अवैध परिवहन को देखते हुए राज्यों के सीमा पर पुलिस और अफसरों की तैनाती की गई है। बता दें कि खाद्य विभाग द्वारा पुलिस विभाग के साथ टीम बनाकर 14 जगहों पर पाइंट लगाकर धान के अवैध परिवहन पर नजर रखे हुए है।
Read More News: अब बारात में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा शादी का कार्यक्रम, भोपाल प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
वहीं अब प्रदेश में धान के अवैध परिवहन का पहला मामला सामने आया है। जिसे लेकर अब खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। बता दें कि कवर्धा जिले में खाद्य विभाग द्वारा पुलिस विभाग के साथ टीम बनाकर 14 जगहों पर पाइंट लगाकर धान के अवैध परिवहन पर नजर रखे हुए है।
Read More News: अगले तीन महीने के भीतर महाराष्ट्र में भाजपा बना लेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा