क्वारंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल रेफर की गई महिला से दुष्कर्म की कोशिश ! इंजेक्शन लगाने के बहाने आरोपी ने बुलाया था रूम में | Attempted to rape a woman who was referred to a district hospital from a quarantine center ! The accused had called in the room on the pretext of injecting

क्वारंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल रेफर की गई महिला से दुष्कर्म की कोशिश ! इंजेक्शन लगाने के बहाने आरोपी ने बुलाया था रूम में

क्वारंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल रेफर की गई महिला से दुष्कर्म की कोशिश ! इंजेक्शन लगाने के बहाने आरोपी ने बुलाया था रूम में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: June 28, 2020 2:55 am IST

कोरबा । जिले से एक शर्मसार करना वाली खबर आई है। यहां क्वॉरंटाइन सेंटर से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई गई कोरोना संदिग्ध महिला से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ओडिशा से कोरबा लौटी महिला अपने 2 बच्चों के साथ कटघोरा विकासखंड के क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रही थी। महिला को सेंटर में रहते हुए 11 दिन बीत चुके थे, 26 जून की रात को महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें- सांसद ज्योत्सना महंत की पहल पर 86 हजार से अधिक पेंशनधारियों को मिले…

महिला का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल के वार्ड बॉय ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की है। महिला ने चिल्लाकर किसी तरह अपनी लाज बचाई, अस्पताल में शोर मचते ही आरोपी अस्पताल से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24…

महिला के परिजनों ने बताया कि उसने ने वार्ड बॉय से गर्म पानी मांगा तब, वह महिला को रूम में आने की बात कहने लगा। इसके बाद रात करीब 11 बजे वार्ड बॉय शुभम गोस्वामी ने इंजेक्शन लेकर महिला के वार्ड में प्रवेश किया, महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद उससे छेड़छाड़ करने लगा । महिला ने बाहर बैठे सुरक्षा कर्मियों को चिल्लाते हुए आवाज लगाई, तब तक वार्ड बॉय मौके से फरार हो गया।

 
Flowers