जबलपुर। जिला शिक्षक विभाग ने छात्रों का भविष्य देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिक्षा विभाग ने 10 दिन में संपूर्ण मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग 22 से 25 अप्रैल तक टीचर्स के घर- घर कॉपियां वितरित करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें – विमान कंपनियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का निर्देश, कहा- …
दरअसल देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है,ऐसे में स्कूल और सभी शैक्षणिक केंद्रों में ताला लगा है। मार्च-अप्रैल में सभी शैक्षणिक गतिविधियां थमी रहीं हैं। जिन कक्षाओं के एग्जॉम संपन्न हो चुके थे। उनकी उत्तर पुस्तिकाएं बिना चेक हुए रखी हुईं हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए शिक्षकों के घर तक उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाएं जाने का निर्देश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें – लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हो सकती है CBSE और राज्य बोर्ड की बची ह…
शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने 10 दिन में संपूर्ण मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग 22 से 25 अप्रैल तक टीचर्स के घर- घर कॉपियां वितरित करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।