अरविंद नेताम के बयान मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- सरगुजा में कोई जुगाड़ टेक्नोलॉजी नहीं था, आदिवासियों की जमीन मामले में कही ये बात | Arvind Netam statement Minister TS Singhdev said - there was no jugaad technology in Surguja

अरविंद नेताम के बयान मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- सरगुजा में कोई जुगाड़ टेक्नोलॉजी नहीं था, आदिवासियों की जमीन मामले में कही ये बात

अरविंद नेताम के बयान मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- सरगुजा में कोई जुगाड़ टेक्नोलॉजी नहीं था, आदिवासियों की जमीन मामले में कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 9:04 am IST

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अरविंद नेताम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग परिसीमन करता है। वहीं Sc/st का आरक्षण आबादी के हिसाब से होता है। इसमें गुना भाग करने की गुंजाइश नहीं रहती है।

Read More News:  शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी, Team India ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

बता दें कि अरविंद नेताम ने 2008 के सरगुजा परिसीमन पर सवाल उठाए थे। वहीं अब मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है। मंत्री ने आगे कहा कि अगली बार परिसीमन आयोग के सामने अपनी बात रख सकते हैं। पिछली बार मैंने भी अपनी बात रखी थी। सरगुजा में कोई जुगाड़ टेक्नोलॉजी नहीं था। 2023 के पहले परिसीमन सम्भव नहीं।

Read More News:  चलती कार पर पलटा 40 टन वजनी ट्रक, वकील दंपति की मौत, दूसरी ओर दो वाहनों के बीच टक्कर में 15 मजदूर घायल

आदिवासियों की ज़मीन गैर आदिवासी के लेने के आरोप पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसी सारी जमीन को सरकार को वापस लेना चाहिए। प्रकरण उनकी जानकारी में आएं तो वे जानकारी मुहैया करायें मैं भी पहल करूंगा। आदिवासियों की ज़मीन किसी कीमत पर गैर आदिवासी को नहीं मिलना चाहिए। सरगुजा में उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है। बता दें कि राज्यपाल से मिलकर कल अरविंद नेताम ने ये मुद्दे उठाए थे।

Read More News: दम तोड़ रही PM Awas Yojana, आबंटन से पहले से ही खस्ताहाल हो गए 58 करोड़ खर्च कर बनाए गए आशियाने 

छत्तीसगढ़ ने मांगी जिनोम जांच के लैब की मांग

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिनोम जांच के लिए लैब की मांग केंद्र से की है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज इसकी जानकारी दी है। बताया कि जिनोम जांच के लिए लैब स्थापित के लिए केंद्र से मांग की है।

 
Flowers