डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार, सतना से पकड़े गए सैफ खान, गुलाम मुस्तफा और देव नारायण | Arrested in double murder case, Saif Khan and Ghulam Mustafa arrested from Satna

डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार, सतना से पकड़े गए सैफ खान, गुलाम मुस्तफा और देव नारायण

डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार, सतना से पकड़े गए सैफ खान, गुलाम मुस्तफा और देव नारायण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: December 12, 2019 6:57 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। टिकरा पारा डबल मर्डर केस के दो आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार कर लिया है। 

पढ़ें- रायपुर नगर निगम में कुल 8,96,696 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य…

पढ़ें- प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोहा गलाने वाली भट्ठी में कूदकर दी जान, 16 सौ ड…

मुख्य आरोपी सैफ खान के साथ गुलाम मुस्तफा को सतना से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी देव नारायण डड़सेना को रायगढ़ से पकड़ा गया है। पुलिस आज इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। सैफ और गुलाम मुस्तफा ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था । 

पढ़ें- ओपी चौधरी ने दोनों मृतक युवतियों की अर्थी को दिया कंधा, आरोपियों को…

बता दें मंगलवार को टिकरा पारा के गोदावरी नगर में किराए के मकान में रहने वाली मंजू सिदार और मनीषा सिदार की हत्या कर दी गई थी। दोनों युवतियों के सिर पर तवे से वार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दो आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हो गए। इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सैफ खान, गुलाम मुस्तफा के रूप में हुई है। वारदात में एक और आरोपी देव नारायण डड़सेना को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। 

देखें वीडियो-