रायपुर। नगर निगम कमिश्नर ने दो नए जोन आयुक्तों की नियुक्ति की हैं। इसके साथ ही 8 जोन में आयुक्तों को बदला गया है। तबादला सूची कमिश्नर ने जारी किया है।
Read More News: इंदौर में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, खंडवा में जज की पत्नी, बीजेपी नेता सहित 6 लोगों में
जारी आदेश के अनुसार कमिशनर ने नए जोन क्रमांक 9 और 10 के लिए दो अफसरों की नियुक्ति की है। संतोष पांडेय को जोन क्रमांक 9 और अरुण साहू को जोन क्रमांक 10 की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा नगर निगम के 8 जोनों के आयुक्तों का तबादला किया है।
Read More News: तिल्दा में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी
आदेश के अनुसार हेमन्त शर्मा जोन 1, आरके डोंगरे जोन 2, प्रवीण गहलोत जोन 3,दिनेश कोसरिया जोन 4, चंदन शर्मा बनाए गए जोन 5, विनोद पांडेय जोन 6, विनय मिश्रा जोन 7 और अरुण साहू को जोन 8 के आयुक्त बनाए हैं।
Read More News: आज से देश हुआ ‘अनलॉक’, गाइडलाइन के साथ देश में खुले मंदिर- मस्जिद, देखें दिशा- निर्देश
Follow us on your favorite platform: