विधायक अजय विश्नोई का एक और तीखा प्रहार, कहा- जबलपुर वो घाव नहीं भूला है, जो दिए हैं सीएम शिवराज ने | Another scathing attack by MLA Ajay Vishnoi, said- Jabalpur has not forgotten the wound that CM Shivraj has given

विधायक अजय विश्नोई का एक और तीखा प्रहार, कहा- जबलपुर वो घाव नहीं भूला है, जो दिए हैं सीएम शिवराज ने

विधायक अजय विश्नोई का एक और तीखा प्रहार, कहा- जबलपुर वो घाव नहीं भूला है, जो दिए हैं सीएम शिवराज ने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: July 1, 2021 12:05 pm IST

जबलपुर: शिवराज कैबिनेट में जबलपुर की उपेक्षा से आहत, बीजेपी के कद्दावर नेता और जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने फिर तीखा बयान दिया है। अजय विश्नोई ने कहा कि गोपाल भार्गव को जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने का वो स्वागत करते हैं, लेकिन उन्हें दुख है कि सीएम शिवराज ने उनकी मांग पूरी नहीं की।

Read More: अगवा किए बच्चे की हर इच्छा की थी पूरी ! अच्छी आवभगत का मिला फायदा, सुप्रीम कोर्ट ने घटाई सजा, देखें क्या कहता है कानून

बता दें कि अजय विश्नोई ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने से पहले ही एक ट्विट करते हुए मांग की थी कि जबलपुर जिले का प्रभार खुद मुख्यमंत्री को लेना चाहिए था। अब गोपाल भार्गव को जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर अजय विश्नोई ने बयान दिया। अजय विश्नोई ने कहा कि सीएम के पास जबलपुर को देने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होगा, इसीलिए उन्होने उनकी मांग नहीं मानी।

Read More: भारतीय घुड़सवार ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए चुना ‘दजारा 4’ को, कहा- बहुत सुंदर घोड़ी है

अजय विश्नोई अपने तेवर और तीखे करते हुए सीएम पर जमकर हमला बोला। विश्नोई ने कहा कि जबलपुर वो घाव नहीं भूला है, जो सीएम शिवराज ने जबलपुर और महाकौशल को दिए हैं। कैबिनेट में जबलपुर से एक भी मंत्री ना बनाए जाने को विश्नोई ने गहरा घाव बताया और कहा कि जबलपुर का ये घाव आज भी हरा है।

Read More: 35000 रुपए में मिल रहा 10 ग्राम सोना, कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

 
Flowers