पेंड्रा: हाईकोर्ट से जमानत याचिका मंजूर होने के बाद अमित जोगी को शुक्रवार को गौरेला उप जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलने के साथ ही जोगी ने एक बार फिर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। जोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं अपने कार्यकर्ता और न्यायपालिका का आभारी हूं। छत्तीसगढ़ शराब बेचने के मामले में देश में नंबर 1 राज्य बन गया है। वहीं, प्रदेश की गौठान में हो रहे गायों की मौत को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को लेकर कहा कि मेरे पिता ने हमेशा मुझे घायल शेर के रूप में सम्बोधित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम कर रही है। सरकार के विरोध में बोलने वालों की आवाज दबाई जा रही है। कांग्रेस पद यात्रा नहीं बल्कि पद पाने की यात्रा कर रही है।
गौरतलब है कि नागरिकता छिपाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद अंतत: हाइकोर्ट ने शुक्रवार को अमित जोगी की जमानत पर मुहर लगा दी। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जोगी को 4 सितंबर को गौरेला-पेन्ड्रा के प्रथम श्रेणी जूडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने जोगी के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Vq34y1rwGqE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>