पेंड्रा। अमित जोगी ने अपने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है। अमित जोगी ने अपने पुत्र का नाम अजीत ऐश्वर्य जोगी रखा है।
ये भी पढ़ें- प्रोटोकॉल के साथ शुरू होंगी शाखाएं ! संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रांत पदाधिकारियों के
अमित जोगी ने अपने पिता के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे लोग, राजधानी में रविवार को बंद के ऐलान के बाद भी सड़कों पर उमड़ी भीड़
बता दें कि अमित जोगी अपना खुद का नाम अमित अजीत जोगी लिखने लगे हैं । पहले वो अपना नाम अमित जोगी लिखा करते थे।
बता दें कि पिता अजीत जोगी के निधन के बाद गम में डूबे जोगी परिवार के घर नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है। दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी पिता बन गए हैं। पत्नी ऋचा ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद अमित जोगी ने ट्वीट कर दी थी।
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा था कि आज ऋचा और मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है। हमें माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बिना पापा के आज यह खुशी अधुरी है। अपने पोते की नन्ही आंखें खुलने के बस कुछ दिन पहले पापा की आंखें बंद हो गई। लगता है मानो, पापा फिर से एक नया जीवन, नई उमंग के साथ, छतीसगढ़ महतारी की इस पावन मिट्टी में हमारे बच्चे के रूप में जन्म लेकर आए हैं। बिल्कुल वही आंखें, वही मुस्कान और वही उत्साह! सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार।
मिट्टी में हमारे बच्चे के रूप में जन्म लेकर आये हैं।बिल्कुल वही आँखें, वही मुस्कान और वही उत्साह!
सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार।
सादर धन्यवाद
ऋचा जोगी
अमित अजीत जोगी
2/2 pic.twitter.com/TSwjcld9AU— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 4, 2020