भू-राजस्व धारा 244 में संशोधन, पट्टेदारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक | Amendment of Land Revenue Section 244, lessee will get ownership of land

भू-राजस्व धारा 244 में संशोधन, पट्टेदारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक

भू-राजस्व धारा 244 में संशोधन, पट्टेदारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: December 18, 2019 5:59 am IST

भोपाल, मध्य प्रदेश। कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसला लिया गया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ब्रीफ कर बताया कि भू-राजस्व धारा 244 में संशोधन किया गया है। 

पढ़ें- बिना परमिट और टैक्स पटाए चल रही 20 बसें जब्त, 1 करोड़ का टैक्स था ब…

इस फैसले के बाद अब लोगों को उनके पट्टे का मालिकाना हक मिलेगा। पहले आवासीय पट्टा मिलता था लेकिन उसमें मालिकाना हक नहीं दिया जाता था।

पढ़ें- Watch Video: युवती ने अपने ही प्रेमी को बीच सड़क पर घसीट-घसीटकर पीट…

अब पट्टेदारों को उनका मालिकाना हक देने का फैसला लिया गया है।

पढ़ें- दो कारों में जोरदार टक्कर, 1 की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

 कमलनाथ सरकार भूमिहीनों को अब पट्टे के साथ जमीन का मालिकाना हक देने जा रही है। इससे प्रदेश की बड़ी आबादी यानी करीब 25 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

पढ़ें- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सीएम का ऐलान, सरकार जल्द लाएगी नई फिल्.

आधा दर्जन वार्डों में दिग्गज मैदान पर