रायपुर: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद संतोष पांडेय ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 17 अगस्त को एसडीएम ने मुझे राजनांदगांव इलाके में स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा।
सांसद पांडेय ने आगे कहा कि कलेक्टर ने सर्कुलर जारी किया है कि कहीं भी लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम उनकी अनुमति के बिना नहीं होना चाहिए। किसी जनप्रतिनिधि को बुलाना है इस बात की भी जानकारी कलेक्टर को देनी होगी। ऐसा किया जाना तानाशाही रवैये का उदाहरण है।
Read More: LoC पर फिर सामने आए पाक के नापाक इरादे, गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद, 4 घायल
इससे पहले भी बिजली कटौती के खिलाफ आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। राजनांदगांव पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। इस आदेश को रद्द नहीं किया गया तो भाजपा इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/RN1RGG6w2Q0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>