31 मार्च तक सभी सिनेमा घर बंद, फिल्म 'सूर्यवंशी' का इंतेजार कर रहे फैंस को होना पड़ सकता है निराश | All Talkies will Closed till March 31, 2020 due to Coronavirus

31 मार्च तक सभी सिनेमा घर बंद, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतेजार कर रहे फैंस को होना पड़ सकता है निराश

31 मार्च तक सभी सिनेमा घर बंद, फिल्म 'सूर्यवंशी' का इंतेजार कर रहे फैंस को होना पड़ सकता है निराश

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 11:14 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:14 am IST

भोपाल: चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। चीन में अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर भारत में अब कोरोना का कहर जारी है। हालात को देखते हुए भारत के मध्यप्रदेश के स्कूल कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं, सरकार ने नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) तथा शासकीय, अर्धशासकीय और निजी व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्वीमिंग पुल), सिनेमा हॉल एवं वाॅटर पार्क अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद करने का आदेश दिया है। अब यहां आपको बताना जरूरी होगा कि 24 मार्च को अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है औरइन परिस्थितियों दर्शकों को निराश होना पड़ सकता है।

Read More: पूर्व कृषि मंत्री के ओएसडी और कृषि अधिकारी की जमानत याचिका खारिज, रतनजोत घोटाले के मामले में हुए थे गिरफ्तार

गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर अपने प्रशंसकों के लिए एक्शन मूड में नज़र आएंगे। अक्षय की कॉप ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है। रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ में इस फिल्म की एक झलक देखने को मिल चुकी है। अक्षय कुमार के ‘सूर्यवंशी’ फिल्म के कई रुप सामने आए, कई टीजर भी दिखाए गए लेकिन अब जाकर फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोहित शेट्टी की ये फिल्म ‘सूर्यवंशी’ एक धमाकेदार कॉप सागा लेकर आई है।

Read More: कोरोना पर संयम, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमा हाल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह स्थगित

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नीना गुप्ता, गुल्शन ग्रोवर, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

Read More: 31 मार्च तक सार्वजनिक समारोह, स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद.. मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कल सुबह होगी स्वास्थ्य विभाग की बैठक

करोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज समीक्षा बैठक कर आला अधिकारियों को कोरोना वायरस पर सभी जरूरी एहतियात बरतने को निर्देश दिया है। सीएम की बैठक में आज आला अधिकारी और पुलिस महानिदेशक भी शामिल हुए।

Read More: कोरोनावायरस के चलते कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नातकोत्तर सहित सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च तक सार्वजनिक समारोह, बड़े आयोजन प्रदेश में आयोजित नहीं किए जाएं। सीएम ने 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा दफ्तरों में बायोमेट्रिक डिवाइस के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।

Read More: सोने की कीमतों में 1,430 की गिरवाट, सस्ते दर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका