बस्तर । दंतेवाडा के इंद्रावती नदी में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल ग्रामीणों को ला रही एक मोटरबोट हादसे का शिकार हो गयी और एक चट्टान में जाकर फंस गयी। बोट में सवार 21 लोग किसी तरह से चट्टान पर चढ़ गए। चट्टान में फंसे लोगों में 5 शिक्षक भी शामिल थे ।घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अभिषेक पल्लेव मौके पर पहुंचे और होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया ।
ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज, कांग्रेस नेता ने की गिरफ्ता…
लगभग तीन घंटे बाद दंतेवाडा से होमगार्ड जवान पहुंचे और सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया। लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद सारे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर लाया गया। बताया जाता है कि बीच मझधार में पहुंचने के बाद मोटर बोट में तकनीकी खराबी आ गयी और बोट बंद हो गयी, बोट चालक किसी तरह बोट को चट्टान तक पहुंचाने में सफल रहा। इसके बाद उसने सारे ग्रामीणों को एक- एक कर चट्टान पर चढ़ाया।
ये भी पढ़ें- जिला पुलिस बल में होगी 814 पदों पर भर्ती, गृह विभाग ने दी अनुमति
इधर मौके पर कलेक्टर भी पहुंचे और सारे लोगों को जल्द से जल्द नदी से बाहर निकालने की कोशिश में लगे रहे। शाम करीब साढ़े चार बजे सारे लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए । जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें- मंत्री अनिला भेड़िया के पायलेटिंग वाहन से जा भिड़े नशे में धुत बाइक…
कलेक्टर ने बताया कि जल्दब ही मोटरबोट की तकनीकी खामी दूर कर ली जायेगी। हादसे के लिये उन्होंने बोट पर क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया है। बता दें कि इंद्रावती नदी में पुल नहीं होने की वजह से ग्रामीण रोजाना इसी तरह से नदी पार करते हैं, ग्रामीणों के साथ हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं रात के समय बोट भी उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/noBqjq2j-Qk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1QFzn4Fyw3o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>