रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि जिस मामले में उनका दूर-दूर तक लेना देना नहीं है, उसमें FIR की गई है। अजीत जोगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले की CBI या किसी मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग की है।
पढ़ेें- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: 0 से 5 साल तक के बच्चों को आज पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
इधर, पार्टी के पदाधिकारियों ने भी राज्यपाल से मिलकर मामले में दखल देने का निवेदन किया है। बता दें कि अजीत जोगी के बंगले पर सरकारी कर्मचारी की मौत का ये मामला है, जिसमें कर्मचारी के परिजनों ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
पढ़ें- भारत रत्न सचिन तेदुंलकर ने छत्तीसगढ़ के दिव्यांग मड्डाराम को भेजा अ…