अजीत जोगी को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, जमानत याचिका खारिज | Ajit Jogi shocked by Supreme Court, bail plea rejected

अजीत जोगी को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, जमानत याचिका खारिज

अजीत जोगी को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, जमानत याचिका खारिज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: October 4, 2019 9:26 am IST

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए जी का जंजाल बनी जाति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी झटका दिया है। उच्चतम न्यायालय ने अजीत जोगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

पढ़ें- हनी ट्रैप में बड़े खुलासे की आरोपी के वकील ने की पुष्टि, मुख्य FIR …

हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच के फैसले को जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। बता दें आदिवासी समाज ने जोगी को आदिवासी मानने से इनकार कर दिया है। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है। इसके साथ उन पर जाति आधार पर कई लाभ लेने के आरोप लगे हैं।

पढ़ें- पटवारियों की हड़ताल से किसानों के काम रुके, बाढ़ पीड़ितों का नहीं ह…

बता दें कि हाई पावर कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार किया था। इसके बाद कमेटी ने नोटिस देकर अजीत जोगी को पेश होने के निर्देश दिए थे। लेकिन जोगी कमेटी के सामने पेश नहीं होना चाहते थे। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका लगाई थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अजीत जोगी को हाई पावर कमेटी के सामने पेश होना होगा। छानबीन समिति ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के प्रमुख अजीत जोगी को आदिवासी न मानते हुए उनके जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था।

पढ़ें- जान जोखिम में डालकर शव कंधे पर लेकर नाला पार करने को मजबूर लोग.. दे…

हनी ट्रैप मामले में अजीत जोगी को झटका

 

 
Flowers