रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की प्रखर विरोधी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी के स्वर बदल गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस बार भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की है।
ये भी पढ़ें- सेनिटाइज़र और मास्क को कई गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहे दुकानदार, स्वा…
अजीत जोगी ने अपने ट्विटर पर र लिखा है कि “राज्य सरकार द्वारा अब तक कोरोना वायरस को रोकने जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वह प्रशंसनीय है।” जोगी ने आगे लिखा है कि “पर साथ ही सभी मॉल, सभी शराब दुकानों और सभी सिनेमाघरों में भी रोक लगा देनी चाहिए। यह बहुत खतरनाक बीमारी है और इसको बिल्कुल ही फैलने नहीं देना है”।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">राज्य सरकार
द्वारा अब तक कोरोना वायरस रोकने के लिए जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वह
प्रशंसनीय है पर साथ ही सभी माल सभी शराब दुकानों और सभी सिनेमाघरों में भी
रोक लगा देनी चाहिए यह बहुत खतरनाक बीमारी है और इसको बिल्कुल ही फैलने
नहीं देना है</p>— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) <a
href="https://twitter.com/ajitjogi_cg/status/1238785889184051200?ref_src=twsrc%5Etfw">March
14, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- एसआई और एएसआई के पदों पर होगी पदोन्नति, पीएचक्यू में बैठक के बाद हो…
अजीत जोगी ने के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सिनेमाघरों और मल्टिप्लेक्स को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।