AIIMS रायपुर ने तैयार किया नया RT-PCR किट, सिर्फ एक टेस्ट से आएगी कन्फर्म रिपोर्ट | AIIMS Raipur Develop New RT-PCR Kit For Corona Testing

AIIMS रायपुर ने तैयार किया नया RT-PCR किट, सिर्फ एक टेस्ट से आएगी कन्फर्म रिपोर्ट

AIIMS रायपुर ने तैयार किया नया RT-PCR किट, सिर्फ एक टेस्ट से आएगी कन्फर्म रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 18, 2020/2:28 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, अब तक यहां 94 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रायपुर एम्स के माइक्रोबायलॉजी विभाग ने कोविड-19 के लिए नया आरटी-पीसीआर टेस्ट किट तैयार किया है।

Read More: पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बेहद नाजुक, लगातार घट-बढ़ रहा BP

मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोबायलॉजी विभाग विभाग द्वारा तैयार किए इस नए आरटी-पीसीआर किट से समय और लागत में आएगी कमी। साथ ही सर्विलांस में भी यह नया टेस्ट किट लाभदायक साबित होगा। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि दय किट की मदद से सिर्फ एक टेस्ट से मरीज का स्क्रिनिंग और टेस्ट कंफर्म किया जा सकेगा।

Read More: पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- भूखे-प्यासे मजदूरों का दर्द जानना छोड़ सरकार कर रही उपचुनाव की तैयारी, यह है इनकी संवेदनशीलता…?

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 34633 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 32721 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 93 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1826 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 34 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: सूरजपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में हुए 34 एक्टिव केस