शव बदलने के बाद अब मुक्तिधाम से सामने आया अस्थियां बदलने का मामला, आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग | After changing the dead body, now the matter of changing bones came out from Muktidham

शव बदलने के बाद अब मुक्तिधाम से सामने आया अस्थियां बदलने का मामला, आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग

शव बदलने के बाद अब मुक्तिधाम से सामने आया अस्थियां बदलने का मामला, आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: May 31, 2021 6:23 pm IST

इंदौर: शव बदलने की घटना के बाद अब मुक्तिधाम में अस्थियां बदलने का मामला सामने आया है। अस्थियों के विसर्जन के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए। आपस में भिड़े दोनों पक्षों को पुलिस ने शांत कराया। 

Read More: रायपुर में कल से खुलेंगे होटल-बार और रेस्टोरेंट, जिला प्रशासन ने जारी की अनलॉक के लिए गाइडलाइन

दरसअल रीजनल पार्क में बने मुक्तिधाम में मृतक गिरजाबाई कुशवाहा की अस्थियां लेने परिजन पहुंचे,  लेकिन मुक्तिधाम के कर्मचारियों ने अस्थियां देने की बात कही। इसके बाद कुशवाहा परिवार ने अस्थियां ले जाने वाले पक्ष को मुक्तिधाम बुलाया। कोविड से मौत की शंका के बीच बकायदा पर्ची भी कटाई थी, लेकिन इस तरह की लापरवाही से परिजन काफी आहत नजर आए।

Read More: राजधानी के रोहिणी इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकलकर सड़कों पर आए लोग

विवाद बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर पूरे मामले को शांत कराया, लेकिन मुक्तिधाम से लेकर हॉस्पिटल में मृतकों के साथ हो रही अमानवीय घटना से कई सवाल खड़े होते है। 

Read More: रायपुर में कल से खुलेंगे होटल-बार और रेस्टोरेंट, जिला प्रशासन ने जारी की अनलॉक के लिए गाइडलाइन