इंदौर: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर से तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालात को देखते हुए इंदौर प्रशासन ने होलिकादहन पर रोक लगा दी है। साथ ही सिनेमा घर, क्लब, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल को बंद कर दिया है।
इंदौर जिला प्रशासन के इस आदेश को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के इस आदेश पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है। होलिकादहन पर रोक लगाए जाने को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि होलिका दहन रोकना अनुचित! इंदौर के जिला प्रशासन ने होली दहन नहीं करने के आदेश दिए हैं। ये बेहद आपत्तिजनक फैसला है। मेरा आग्रह है कि प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करे। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।
इससे पहले BJP नेता उमेश शर्मा का ट्वीट कर लिखा कि होलिकादहन तो होगा… मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ होली पर्व पूजन होगा ही। जिलाधीश जी आपका प्रकरण, DIG आपका डंडा शिरोधार्य। मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर समिति, सीमा में परिवार में रंग डालने स्वजन भी आएंगे।
Read More: इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई 1,036 रुपए की बढ़ोतरी
होलिका दहन रोकना अनुचित !!!
इंदौर के जिला प्रशासन ने होली दहन नहीं करने के आदेश दिए हैं। ये बेहद आपत्तिजनक फैसला है। मेरा आग्रह है कि प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करे। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 26, 2021
Follow us on your favorite platform: