एक्ट्रेस विद्या बालन ने डिनर के लिए किया मना तो करवा दी शूटिंग कैंसिल ! कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर लगाए गंभीर आरोप | Actress Vidya Balan refuses to have dinner, gets her shooting canceled! Congress made serious allegations against cabinet minister Vijay Shah

एक्ट्रेस विद्या बालन ने डिनर के लिए किया मना तो करवा दी शूटिंग कैंसिल ! कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर लगाए गंभीर आरोप

एक्ट्रेस विद्या बालन ने डिनर के लिए किया मना तो करवा दी शूटिंग कैंसिल ! कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर लगाए गंभीर आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 28, 2020/10:39 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक बार फिर चर्चा मे हैं। दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की डिनर की पेशकश ठुकराने की वजह से एक्ट्रेस विद्या बालन के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, इस वजह से अगले ही दिन DFO ने शूटिंग यूनिट की गाड़ी रोक दी। हालांकि, मामला  गरमाने के बाद सब ठीक हो गया।

ये भी पढ़ें- जाइया मिर्च के उत्पादन ने दी पहचान, अब बलरामपुर के रामलाल IIT में करेंगे रिसर्च

दरअसल एक्ट्रेस विद्या फिल्म शेरनी की शूटिंग के सिलसिले में बालाघाट आई थीं। विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट में चल रही थी। शूटिंग के लिए 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक की मंजूरी ली गई थी।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री ने पूर्व जनसंपर्क मंत्री को बताया झुग्गी माफिया, ‘लव जिहाद’

इसी बीच विजय शाह ने विद्या बालन से मिलने की इच्छा बताई। 8 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक का समय तय हुआ। इसके बाद शाम चार बजे वन मंत्री को महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व जाना था। वहीं उन्हें रात रुकना था, लेकिन वे भरवेली खदान के रेस्ट हाउस में रुक गए। शाम पांच बजे वो विद्या से मिलने पहुंचे और मुलाकात के बाद डिनर की इच्छा जताई। चूंकि विद्या बालन महाराष्ट्र के गोंदिया में रुकी हुई थीं, लिहाजा उन्होंने डिनर के लिए मना कर दिया। इसका असर ये हुआ कि दूसरे दिन जब फिल्म से जुड़े लोग आम दिनों की तरह वहां पहुंचे तो साउथ DFO जीके बरकड़े ने प्रोडक्शन यूनिट की गाड़ियां रोक दीं। अचानक वन विभाग के इस रुख की जानकारी बड़े अफसरों तक पहुंची तो तुरंत DFO को निर्देश दिया गया,  तब शूटिंग शुरू हो सकी। हालांकि बीजेपी ये सफाई दे रही है कि वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ कांग्रेस सिर्फ हवाबाजी कर रही है।