भोपाल: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद साल 2020 से ही लोगों की मदद में लगे हुए हैं। कई लोगों ने तो एक्टर को भगवान का दर्जा भी दे दिया है। एक्टर ने कोरोना की पहली लहर में प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की थी। वहीं दूसरी लहर में वे जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स और ऑक्सीजन बेड्स पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में सोनू सूद की टीम ने बीते दिनों मध्यप्रदेश के कोरोना मरीजों के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद आज उन्होंने प्रदेश के 4 डिप्टी कलेक्टरों से बात कर धन्यवाद दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, जबलपुर की मेघा पवार, शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता और होशंगाबाद की भारती मेरावी ने सोनू सूद की टीम की मांग पर समय रहते कोरोना मरीज की मदद की थी, जिसके बाद उसे उचित इलाज मिल पाया। मदद के लिए सोनू सूद ने डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, मेघा पवार, शिवांगी गुप्ता और भारती मेरावी को धन्यवाद दिया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, अब तक 16 की मौत, दवाओं की कमी से जूझ रहे अस्पताल