राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है। बेवजह घरों से निकलने वालों, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें- संक्रमण की चैन तोड़ने 4 जिलों में लॉकडाउन, आज बिस्तरों की संख्या को लेकर समीक्षा करूंगा : CM शिवराज
पिछले दो दिनों में प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालो से 8400 सौ रुपए की वसूली की है। राजस्व विभाग, नगरपालिका प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है।
पढ़ें- कहीं वैक्सीन तो कहीं एंटीजन किट की कमी से जूझ रहे ल…
चौक चोराहों और मेन सड़कों गलियों में प्रशासन कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें की राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा केसे डोंगरगढ़ में ही आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 500 से अधिक लोग करोना संक्रमित मिले हैं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर, प्…
इसलिए प्रशासन ने जिले में धारा 144 के साथ नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही आधे डोंगरगढ़ को कांटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके अलावा तीन ग्रामीण इलाको को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।